अगर आप भी हैं पिगमेंटेशन और टैनिंग से परेशान हो तो चेहरे पर लगाएं मेथी दाना फेस पैक इससे दूर हो जाएगी पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या!

अगर आप भी हैं पिगमेंटेशन और टैनिंग से परेशान हो तो चेहरे पर लगाएं मेथी दाना फेस पैक  इससे दूर हो जाएगी पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या!


स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए मेथी का बीज का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है इसको बनाने के लिए हम आपको बताते हैं कि इसको कैसे बनाएं और लगाएं चेहरे पर?



पिगमेंटेशन के लिए मेथी फेस पैक



हर कोई चाहता है कि हमारा चेहरा साफ सुथरा और चमकदार हो क्योंकि इससे चेहरा अच्छा लगता है| लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो टैनिंग,झाइयां, दाग धब्बे, झुर्रियों से परेशान रहते हैं| जो देखने में बहुत खराब लगते हैं और चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं|लेकिन क्या आपको पता है यह सारी समस्याओं को दूर करने के लिए मेथी का भी ज्यादा ना कितना  फायदेमंद या लाभकारी होता है|वैसे तो सब लोग जानते हैं की मेथी का दाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता,कि मेथी का दाना चेहरे की त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी और फायदेमंद होता है, खासकर के चेहरे के कलर को साफ करने और कालापन दूर करने के लिए बस इसका प्रयोग सही से करने का पता होना चाहिए| 


कैसे सहायक है मेथी का बीज फेस पैक पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए!


ऐसी के दाने निकल पोषक तत्व पाए जाते हैं और उसमें औषधीय गुण भी शामिल होते हैं जो हमारे स्किन के लिए लाभकारी होता है| मेथी के दाने में विटामिन ए बी सी  और k का गुड़ पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है|और इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी- इंफ्लेमेटरी इन गुड़ों के साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुड़ भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है| यह skin डेड सेल को रिमूव करते हैं|यह त्वचा के सूजन को भी दूर करता है और त्वचा की जलन को भी दूर करता है यह चेहरे के लालिमा और झुलसी हुई त्वचा के प्रभाव को कम करता है|


 यह कील मुंहासे दाग धब्बे और चेहरा के कालेपन को दूर  करने में सहायक होता है और चेहरे को मुलायम बनाता है


How to make fenugreek face pack


मेथी फेस पैक बनाने के लिए पहले आपको एक चम्मच मेथी  लेना होगा और उसके बाद मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगो दें|फिर उसके बाद मेथी के दाने का पेस्ट बना लें एक अच्छा और  चिकना पेस्ट बनाने के बाद उसमें एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच गुलाब जल  मिला ले|इसको अच्छी तरह से मिला ले और जहां पर अधिक पिगमेंटेशन है उस एरिया को अच्छे से कवर करें| उसको 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर 20 मिनट के बाद सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर ले और यह भी ध्यान रखें कि आप को चेहरा साफ करने के लिए किसी साबुन या फेसवास की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ सादे पानी से अपने चेहरे को साफ करें| इस तरह से आप इस पेस्ट को सप्ताह में दो या तीन बार लगाएं, आपको जरूर पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा|


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने