क्या है ऑनलाइन गिफ्टिंग ट्रेंड? क्यों बढ़ी इस त्योहारी सीजन में डिमांड| Diwali 2023

क्या है ऑनलाइन गिफ्टिंग  ट्रेंड? क्यों बढ़ी इस त्योहारी सीजन में डिमांड| Diwali 2023


कोरोना के बाद पहली बार इस दिवाली को मार्केट में काफी भीड़ देखा गया है|कोरोना के बाद ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी गिर गई थी|करोना विश्व का एक ऐसा महामारी था जिससे कोई घर या कोई देश अछूता नहीं था| कोरोनावायरस के बाद सबकी की जिंदगी में कुछ न कुछ बदलाव आया है लोग कोरोना वायरस के बाद अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हो गए| कोरोना के बाद पहली दिवाली है जिसमें ऑनलाइन मार्केटिंग में 50% का उछाल देखा जा रहा है, जोकि खुशी का विषय है|

 


Diwali 2023 कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव लाया|लोगों के लाइफस्टाइल रहन सहन और खानपान सबको प्रभावित किया |एक रिपोर्ट के मुताबिक लोग कोरोना वायरस के बाद अपने प्रिय जन स्वास्थ्य को लेकर पहले से सजग हुए हैं|अब इसका असर ऑनलाइन गिफ्ट खरीदारी पर भी देखा जा रहा है .एक ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनी( Winni) के रिपोर्ट के मुताबिक अब लोग मिठाइयों की जगह फ्री चॉकलेट नमकीन वगैरा लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं| Winni के रिपोर्ट के अनुसार  बढ़ती शुगर को लेकर जागरूकता है|करो ना कहीं ना कहीं शुगर वाले मरीजों के लिए ज्यादा घातक साबित हुआ

इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के बाद यह पहली दिवाली है जहां ऑनलाइन खरीदारी में काफी उछाल देखा जा रहा है.और यदि हम पहले पिछले साल की तुलना करें तो उसके हिसाब से खरीदारी में 50% का इजाफा हुआ है| और के औसत मूल्य में भी वृद्धि देखा गया है जोकि 20 पर्सेंट है|


 पहले से बढ़ गई है लोगों में जागरूकता

Winni की रिपोर्ट केमुताबिक इस कंपनी के सीईओ(CEO )और को फाउंडर सुजीत कुमार मिश्रा के अनुसार पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था एक नाजुक दौर से गुजर रही है जिसका असर भारत पर भी पड़ा है| लेकिन त्योहारों को लेकर भारतीय बहुत उत्साहित नजर आते हैं जिसका असर आप मार्केट में भी देख सकते हैं| मार्केट में काफी भीड़ दिख रही है|कोरोना के दौर का अनुभव काफी कड़वा रहा|इसका अनुभव खरीदारी पर भी देखा जा रहा है|CEO अजीत कुमार मिश्रा के अनुसार पहले के जमाने में दिवाली पर मिठाईयां गिफ्ट करने का प्रचलन था, पर मधुमेह  या शुगर के मरीजों के लिएयह जानलेवा साबित होने लगा जिसके बाद से लोगों ने ट्रेंड चेंज कर दिया और लोग शुगर फ्री चॉकलेट नमकीन जैसी चीजों का उपहार में प्रयोग करने लगे|


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने