ड्रामा क्वीन राखी सावंत आदिल के साथ निकाह करके बनी फातिमा… अब उन्हें सता रहा है डर कहीं यह लव जिहाद ना हो!

ड्रामा क्वीन राखी सावंत आदिल के साथ निकाह करके   बनी फातिमा… अब उन्हें  सता रहा है डर कहीं यह लव जिहाद ना हो!


राखी सावंत  भले ही बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के लिए जाती हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान और दुखी नजर आती हैं| जब से वह

आदिल के संग अपने निकाह का खुलासा किया है तब से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहा है| राखी सावंत ने  सोशल मीडिया पर जब से अपने निकाह का वीडियो शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है की राखी सावंत का निकाह हो रहा है साथ में एक कोर्ट मैरिज की सर्टिफिकेट देखा जा रहा है लेकिन इस बात पर उनके पति आदिल दुर्रानी इस बात को नकार दिए हैं|

 


बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है|वह यह शादी 7 महीने पहले ही कर चुकी है लेकिन इस शादी को आदिल के तरफ से छुपाने के लिए बोला गया था| इसलिए हमने इस शादी को गुप्त रखा|राखी सावंत मीडिया से बात करते हुए बुरी तरह से रोने लगी कहीं मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है मुझे नहीं पता मैं जब से बिग बॉस मराठी बिग बॉस से वापस आए हो मेरी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है आदिल क्यों हमारे साथ ऐसा कर रहा है मुझे नहीं पता है|


 राखी सावंत ने फिलहाल  मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी फिलहाल मेरी आदत से बात नहीं हो रही है, क्योंकि उनके ऊपर बहुत प्रेशर है Family प्रेशर बहुत ज्यादा है|राखी सावंत का कहना है की इनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है आदिल का किसी के साथ अफेयर चल रहा है आदिल हमारे साथ निकाह करते हुए भी किसी और के साथ हैं.हमने आदिल की यह हरकत देखते हुए इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल किया कि हमारी शादी 7 महीना पहले ही हो चुकी है यह शादी इंडिया में ही हुई है जिसमें वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलाना उनका निकाह पढ़ा रहे हैं और

वह निकाह पढ़ रही है|


राखी सावंत ने यह भी कहा कि मुझे बहुत डर लग रहा है कहीं मेरे साथ भी वही ना हो जाए जो आजकल हो रहा है. उनके इस बातों से लव जिहाद की ओर इशारा हो रहा था. राखी सावंत ने वीडियो में शादी से जुड़े कुछ तस्वीर और लीगल डाक्यूमेंट्स शेयर किए हैं| राखी सावंत ने आदिल के साथ निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन भी किया और धर्म परिवर्तन करके अपना नाम फातिमा रख लिया है|


इससे पहले टूट चुकी है राखी सावंत की एक और शादी


आपको बता दें कि राखी सावंत की एक शादी पहले भी टूट चुकी है उनके पहले पति भी उनसे शादी करके फिर उनको धोखा दे दिया इस चक्कर में उनकी शादी टूट गई| बता दें  कि राखी सावंत एक बार इससे पहले भी  रितेश संग शादी कर सुर्खियों में आई थी|जब भी वह आदिल के साथ Spot की जाती है| तो यूजर्स उनको कमेंट करते हुए नजर आते हैं| दोनों को कई बार ट्रोल भी किया गया.


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने