सपने में चोरी होते हुए देखना ( Sapne Mein chori hote hue dekhna)

सपने में चोरी होते हुए देखना ( Sapne Mein chori hote hue dekhna)

हमारे जीवन में अक्सर हम हर तरह के सपने देखते हैं और कुछ लोग एक ही रात में कई तरह के सपने देखते हैं।

कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें हम भूल जाते हैं और कुछ खतरनाक सपने ऐसे होते हैं जो हमने नींद से जगा देते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारा हर सपना जीवन के साथ किसी न किसी रूप से जुड़ा हुआ होता है। चलिए हम यहां जानते हैं कि कुछ ऐसे ही सपने देखने का तात्पर्य क्या हो सकता है,

सपने में पैसा चोरी होना (Sapne Mein aapka Paisa chori hona)

अगर आप को सपना आता है कि आपका पैसों से भरा हुआ पर्स चोरी हो जाता है और अचानक नींद टूटने पर आपको यह एहसास होता है कि यह तो एक से एक सपना था। किंतु स्वप्न शास्त्र की थिसिस के अनुसार इस सपने का तात्पर्य यह है कि आपको जल्द ही वित्तीय नुकसान होने की संभावना है। इसलिए आपको अपना कोई भी निर्णय सोच-समझकर ही लेना चाहिए। साथ ही आपको कोई भी डॉक्यूमेंट या एग्रीमेंट बिना पढ़े ही साइन करना है भारी पड़ सकता है। इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर ले।

सपने में चोरी होते हुए देखना


सपने में सेल फोन चोरी होना! (Sapne Mein Phone chori hona)

यदि आप सपने में देखते हैं कि आपका बहुत ही कीमती मोबाइल चोरी हो जाता है तो इस बात का इशारा यह भी हो सकता है कि आप पर किसी और का कंट्रोल है। साथ ही यह सपना इस बात का भी इशारा है कि कोई आपकी योजना को बिगाड़ कर आपकी संचार व्यवस्था पर नजर रख रहा है। साथ ही कोई आपकी गलत इमेज बनाकर आपके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाना चाहता है। इसके अलावा यह सपना इस बात का इशारा है कि कोई आपके प्रोफेशन में आप की सहमति के बिना प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है। जब भी आप ऐसा सपना देखे तो आपके व्यवसायिक मसलों पर नजर रखना ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

सपने में बैंक डकैती देठना (Sapne Mein Bank ki dakaiti dekhna)

सपने में बैंक पर डकैती पड़ने का सपना देखना इस बात का संकेत है कि आपको हर चीज एक तय वक्त पर ही मिलती है,  कड़ी मेहनत के बावजूद भी आपको उचित प्रतिफल नहीं मिलता। लेकिन इस तरह का सपना आपको संकेत देता है कि आज नहीं तो कल आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। साथ ही है सपना इस बात का इशारा है कि आप धीरज के साथ उचित समय का इंतजार करते रहें और पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करते रहें।

सपने में गहने चोरी होना (Sapne Mein gahne chori hona)

अगर आप कोई ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आपके कीमती आभूषण चोरी हो जाते हैं तो यह इस बात का इशारा है कि आपको कुछ लोग परेशान करने की फिराक में है। सपने में गहने चोरी होना इस बात का इशारा है कि कुछ लोगों को आपके करियर का बढ़ना पच नहीं रहा है। इसमें आपके रिश्तेदार, पड़ोसी अथवा दोस्त भी हो सकते हैं।

सपने में जूता चोरी होना!(Sapne Mein juta chori hona)

अगर आप ऐसा सपना देखते हैं कि सफर के दौरान या मंदिर में आपके जूते चोरी हो गए हैं तो ये सपने आपकी सेहत से जुड़े हुए भी हो सकते हैं। अगर आप भागदौड़ वाले काम या टेंशन वाला काम करते हैं, तो कुछ दिनों के लिए रेस्ट करें और फिर  अपना काम शुरु करें।

सपने में चोरी करते हुए पकड़े जाना (Sapne Mein chori karte hue pakde Jana)

सपने में खुद को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा जाना अशुभ संकेत है। मुझे इस बात का इशारा है कि आने वाले कुछ ही समय में आपकी गलत लोगों के साथ दोस्ती हो सकती है और यह दोस्त आपकी मुश्किल का कारण बन सकते हैं। यह सपना इशारा देता है कि आपके गलत दोस्त आपके लिए संकट का सबब बन सकते हैं। इसलिए सोच-परख कर ही नए दोस्त बनाएं।

दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने