After marriage: शादी के बाद बाल काटना चाहिए कि नहीं

 After marriage: शादी के बाद बाल काटना चाहिए कि नहीं

अगर आप भी शादी के बाद बाल काटने की सोच रही हैं तो यह जान लीजिए कुछ रहस्य के बारे में क्योंकि दोस्तों अगर आप की शादी हो जाती है तो आप कुछ काम बहुत सोच समझ के करते हो इसीलिए जानकारी होना जरूरी होता है भारतीय परंपरा में बालों का बहुत मान्यता है बाल लंबे होना स्त्री का बहुत शुभ माना जाता है कहीं ना कहीं इसका सुंदरता से भी एक नाता जोड़ा जाता है भारतीय परंपरा में एक कहावत है बाल गया श्रृंगार गया

After marriage: शादी के बाद बाल काटना चाहिए कि नहीं

लंबे बाल होना कैसा है

बाल का लंबा होना स्त्रियों से जोड़ा जाता है अगर किसी भी स्त्री के बाल काफी लंबे हैं तो वह काफी खूबसूरत और आकर्षक दिखती है शादी के बाद हिंदू धर्म में एक मान्यता है सिंदूर लगाना और सिंदूर हम तभी लगा सकते हैं जब हमारे सर पर बाल हो क्योंकि सिंदूर लगाने का भी तरीका होता है और बाल आपके व्यक्तित्व को भी दर्शाता हैआज के आधुनिक युग में मर्द  भी  काफी लंबे बाल रख रहे हैं लेकिन यह स्त्रियों जैसे गुण को दर्शाता है



अलग-अलग तरह के बाल के क्या मतलब है


बाल रखने के लिए भी अलग-अलग प्रोफेशन होता है अगर मान लीजिए कि आप आर्मी में जॉब करते हैं तो आप बड़े बाल नहीं रख सकते क्योंकि वहां पर बड़ा बाल रखना मना है अगर आप फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं तो आप की अलग अलग से हेयर स्टाइल और लुक होगा वहां का भी एक अपना अलग बाल रखने का अंदाज है जैसे आप एक टीचर है तो आप खुले बाल नहीं रख सकते हैं क्योंकि खुले बाल रखना स्कूल में भी मना है


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने