मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए:बेस्ट टिप्स ब्यूटी इन हिंदी

मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए:बेस्ट टिप्स ब्यूटी इन हिंदी

अगर आपके मुंह के काले दाग धब्बे नहीं जा रहे हैं तो करें इन चीजों का इस्तेमाल हो जाएंगे आप के दाग धब्बे बिल्कुल क्लीन चेहरा हो जाएगा सपा और सुंदर ब्यूटी टिप्स ब्यूटी टिप्स के लिए अपनाएं यह तरीका इन हिंदी

 ब्यूटी टिप्स इन हिंदी

चेहरे से दाग धब्बे हटाने के आसान तरीके वैसे तो चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए बहुत सारे होम रेमेडी इस्तेमाल किए जाते हैं जिसमें नींबू का पहले नाम आता है मसूर का दाल चंदन चावल फेस मास्क मसूर दाल फेस मास्क इत्यादि अगर आप सचमुच में अपने चेहरे के दाग धब्बे से परेशान हैं तो आइए मैं आपको कुछ आसान घरेलू टिप्स बताती हूं हर किसी का  चेहरे का स्किन अलग अलग होता है और त्वचा के इन दाग धब्बों को हटाना इतना आसान नहीं होता है और चेहरे पर दाग धब्बे कई कारणों से होते हैं जिनमें पहला कारण होता है पेट का खराब होना खानपान का सही ना होना और ज्यादा धूप में काम करने से भी चेहरे पर टाइम ही पड़ जाता है

मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए

 चेहरे से दाग धब्बे हटाने के उपाय



  • नींबू  नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मिलती है जिससे चेहरे के काले दाग धब्बे आसानी से मिट जाते हैं नींबू का इस्तेमाल हम कपड़े की भी दाग धब्बे को हटाने में इस्तेमाल करते हैं इसलिए नींबू हमारे  चेहरे के लिए काफी लाभदायक होता है और इससे चेहरे के दाग धब्बे काफी आसानी से मिट जाते हैं

  • टमाटर टमाटर में भी आपको विटामिन सी और एक एंटीऑक्सीडेंट के गुण मिलते हैं जो आपके चेहरे का दाग धब्बे आसानी से मिटाने में काम आते हैं टमाटर को चेहरे पर लगाने से पहले हमें उसका पूरी बनाना है फिर उसके बाद हमें अपने पूरे चेहरे में 15 मिनट के लिए लगा लेना हैउसके बाद अपने चेहरे को 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लेना है इससे आपके चेहरे में काफी निखार आएगा और आपका चेहरा दाग धब्बे से बिल्कुल साफ हो जाएगा

मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए

  • अंडा अंडे में विटामिन ई काफीप्रचुर मात्रा में मिलता है  अंडेको ब्यूटी विटामिन भी कहा जाता है जितने भी ब्यूटी क्रीम बनती है उसमें विटामिन ए जरूर मिलाया जाता है अंडे का सिर्फ सफेद भाग ही सिर्फ अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें और सूखने के बाद उसे ठंडे पानी से धो लें इसे सप्ताह में सिर्फ दो बार इस्तेमाल करें

  •  आलूचेहरे के काले दाग धब्बे को हटाने में आलू भी  काफी मदद करता है इसके लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पहले आप आलू को छीन ले और दाग धब्बे की एरिया को पहले साफ कर ले फिर उसके बाद आलू काट कर उस पर रख ले 15 मिनट के बाद आप उसे गर्म पानी से धो लें अगर आप यह नहीं कर सकती तो आप आलू शहद के साथ मिलाकर एक फेस  मास्क बना सकते हैं और उसे अपने चेहरे पर लेप की तरह लगा कर के 15 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद आप अपने चेहरे को साफ कर लें आपको अपने चेहरे में काफी फर्क नजर आएगा


  •  छाछ छाछ भी काले दाग धब्बों को मिटाने में काफी मदद करती है अगर आप छाछ को दाग धब्बे मिटाने में इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ तीन  चम्मच टमाटर का  पीसा हुआ भाग मिला ले और अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें इससे भी आपको दाग धब्बे मिटाने में काफी मदद मिलेगी 


कृपया ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर लें धन्यवाद


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने