वेल्डिंग करते समय चमक क्यों लगती है। वेल्डिंग से लगी चमक कैसे ठीक करें
वेल्डिंग करते समय आंखों में चमक क्यों लगती है आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंस क्या है।
वेल्डिंग करते समय चमक क्यों लगती है
वेल्डिंग करते समय रोड से 3 तरह की लाइट निकलती हैं UV-A UV-B UV-C इसके कारण आंखों में चमक लगती है।
वेल्डिंग से लगी चमक कैसे ठीक करें
जब आपको चमक लगती है तब आपकी आंखों से गर्म पानी निकलता है और आपको धुंधला सा दिखाई देने लगता है इसे ठीक करने के लिए आप खीरा आलू की कतली काटकर आंखों पर लगा सकते हो यह आपकी आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
इसके लिए एक अंग्रेजी दवा है जिसका नाम है ऑक्स्जीन इस टैबलेट को लेने से पहले अपने नजदीक की डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Tags:
हेल्थ