मैथ में बच्चों का दिमाग तेज कैसे करें? दिमाग तेज करने के उपाय!

 मैथ में बच्चों का दिमाग तेज कैसे करें? दिमाग तेज करने के उपाय!


दुनिया में सभी लोग चाहते हैं की हमारे बच्चे का दिमाग तेज हो,क्योंकि  दिमाग तेज होने से समाज में एक मैसेज सेट हो जाता है, कि बच्चा आगे चलकर कामयाब होगा|खासकर हमारे सोसाइटी में तेज दिमाग उसी बच्चे का माना जाता है जिसकी मैथ अच्छी होती है|यह एक साइंटिफिक रिसर्च भी है की जो बच्चा मैथ आसानी से कर लेता है,वह अमूर्त बुद्धि बालक होता है|ऐसा बालक गणितीय क्षमता में आगे होता है ऐसे बालक पेंटर और सफल कलाकार होते हैं|

 लेखक होते हैं अर्थशास्त्री होते हैं|


बच्चों का मैथ में दिमाग तेज करने का उपाय!


बच्चों का दिमाग  केवल परीक्षा में ही नहीं  बल्कि हम सोचते हैं कि हमारे बच्चे का दिमाग हमेशा एक्टिव रहे इसके लिए हाथ से लेकर हर तरह की उपाय करते हैं ताकि बच्चा हमारा एक्टिव हो उसका दिमाग तेज हो वह अपने एग्जाम में अच्छा और बेहतर प्रदर्शन कर पाए|मैथ में बच्चे को तेज दिमाग करने के लिए अभी हम सोचते रहते हैं कि हम क्या करें कि हमारा बच्चा बैठ काफी आसानी से कर ले तो आइए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिससे बच्चे का दिमाग तेज होगा|



 दिमाग तेज करने के लिए दिमागी कसरत!


अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का दिमाग तेज हो तो उसके लिए आपको कुछ दिमागी एक्सरसाइज की जरूरत पड़ेगी|दिमाग तेज करने के लिए सबसे प्रभावशाली तरीका है दिमागी कसरत या इसके साथ-साथ आप बच्चों के साथ कोई  दिमागी खेल खेल सकते हैं|जैसे-प्रश्नावली शब्दकोश भरना सही का विकल्प चुनो जैसे खेल खेल सकते हैं|दोस्तों की मदद से यह बच्चे  याददाश्त को बढ़ाने में मददगार साबित होगा साथ ही साथ याद रखने की इच्छा भी बनाए रखेगा|


न्यू लैंग्वेज लर्निंग(New Language Learning)


द्विभाषी  होना भी तेज दिमाग की ओर इंगित करता है|बचपन से ही बच्चों को कई भाषाओं का ज्ञान कराना चाहिए,ऐसे में उन बच्चों के मुकाबले में जो बच्चे केवल एक भाषा जानते हैं,कई भाषाओं को जानने वाले तेज दिमाग के होते हैं|इस तरह की प्रक्रिया के चलते बच्चों के और योग्यताएं विकसित होती है|


खेलकूद(Game)


गेमिंग में एक अच्छी कसरत है|दिमाग को तेज करने के लिए, क्योंकि बच्चे जितने खेलकूद में सक्रिय होंगे उनका दिमाग उतना ही सक्रिय और तेज होता है,क्योंकि इस तरह से बच्चों के दिमाग में ऑक्सीजन का प्रवाह तेजी से होता है|जो कि उनकी दिमाग के लिए बहुत सही होता है|


Artistry(कलात्मकता)


कलात्मकता भी एकअच्छी एक्सरसाइज है दिमाग तेज होने के लिए| कलात्मकता में रुझान बच्चों का दिमाग विकसित करता है और  नई नई चीजों को सीखने में करता है| इस तरह से बच्चों की कल्पना शक्ति तेज होती है और वह बहुआयामी सोच के मालिक बन जाते हैं|


Maths( गणित)


गणित दिमाग को तेज करने का सबसे अच्छा एक्सरसाइज है| अगर आप बचपन से ही बच्चों को गणित में दक्ष करते हैं तो  बच्चे का दिमाग काफी तेज होता है|  यही कारण है कि जिन लोगों का मन अधिक  गणित में लगता है वह बच्चा सामान्य बालक से तेज होता है उसका दिमाग ज्यादा एक्टिव होता है सामान बच्चों से|


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने