करियर क्या है? आज के समय में युवाओं के लिए करियर सबसे बड़ा मुद्दा

करियर क्या है? आज के समय में युवाओं के लिए करियर सबसे बड़ा मुद्दा|


आजकल लड़की हो या लड़का अपने करियर को लेकर सब लोग परेशान हैं जैसे- जैसे हम बड़े होते हैं हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हमें करियर किस फील्ड में बनाना है क्योंकि करियर जीवन का सबसे अहम और महत्वपूर्ण चीज है अगर आप अपने करियर में फेल हो जाते हैं तो फिर आपकी जिंदगी का कोई मतलब नहीं रहता| हम एक सपना लेकर बड़े होते हैं जब हम स्कूल में हो पढ़ते हैं तो कोई सोचता है हम डॉक्टर बनेंगे तो कोई सोचता है हम इंजीनियर बनेंगे कोई टीचर कोई आईएस कोई पायलट लेकिन इसका असली मतलब हमें पता चलता है ग्रेजुएशन के बाद फिर हम अपना तय करते हैं कि हमें करियर कहां कैसे और किस फील्ड बनाना है| कोई बिजनेस को अपना करियर सुनता है तो कोई डॉक्टर बनना पसंद करता है तो कोई इंजीनियर बनना कोई टीचर कोई प्रोफेसर कोई  आईएएस इत्यादि



कैरियर चुनने से पहले कुछ सावधानियां


पहले यह देखें आप किस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं| आपकी रूचि किस चीज में सबसे ज्यादा है क्योंकि जिस चीज में रुचि अच्छी होती है उस फील्ड में हम काम भी अच्छा करते हैं उस काम में हमारा मन भी लगता है करियर को कभी किसी के ऊपर थोपना नहीं चाहिए न जबरदस्ती करनी चाहिए| क्योंकि जब करियर को हम अपने हिसाब से चुनते हैं तो हम उस फील्ड में काफी अच्छा करते हैं| मां बाप को भी इस बात को समझना चाहिए करियर के नाम पर बच्चों के ऊपर कुछ भी थोपने की कोशिश ना करें बल्कि बच्चे को यह आजादी दें कि वह अपने  इच्छानुसार अपने करियर को चुन सके|


यहां पर मैं कुछ आपको टिप्स बता रही हूं जिसके जरिए आप अपने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को ग्रो कर सकते हैं |इस टिप्स के जरिए आप अपने करियर को ग्रो कर सकते हैं|


  1. इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी 

  2. अपने स्कूल करियर सर्विस का इस्तेमाल करें

  3.  अपने नेटवर्क को बढ़ाएं

  4.  अवसर खुद का बनाएं

  5.  कंपनी को सोशल मीडिया पर खोजें

  6.  ध्यान केंद्रित रहे

  7. जल्दी शुरुआत करें

  8. अपने जुनून का पीछा करें


किस चीज को करियर के रूप में चुने


अगर आप पढ़े लिखे हो तो आप अपने करियर को अपने योग्यता के अनुसार और अपने पढ़ाई के अनुसार चुने क्योंकि आप अपने पढ़ाई और योग्यता के अनुसार करियर चुनते हैं तो आप उसमें काफी सफल होते हैं| आजकल ऑनलाइन प्रोफेशनल कोर्स भी बहुत कारगर साबित हो रही है करियर बनाने के लिए आप उसमें भी अपना किस्मत आजमा सकते हैं |आइए हम आपको बताते हैं कुछ  करियर ऑप्शन जिसमें आप अपना करियर  बना सकते हैं|


  1. ब्यूटी पार्लर

  2. ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज

  3.  फैशन डिजाइनिंग

  4.  मेहंदी कोर्स

  5.  स्मॉल बिजनेस

  6.  इंग्लिश स्पोकन क्लासेस कोर्स

  7.  लाइफ स्किल

दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने